जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिहार एसोसिएशन के तत्वाधान में संचालित राजेन्द्र विद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र तथा बी.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुटिया के संस्थापक स्वर्गीय केदारनाथ सिंह शर्मा की पुण्यतिथि पर साकची स्थित राजेन्द्र विद्यालय के प्रांगण में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रज नंदन चौधरी, महासचिव चन्द्र प्रकाश नारायण सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या राथी बनर्जी, उपप्रधानाचार्य जयंती सिंह ने एसोसिएशन के संस्थापक के कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके अतिरिक्त विद्यालय की बारहवीं कक्षा के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों एवं सभी शिक्षकों ने उनके प्रति अपने भाव सुमन अर्पित किए.