जमशेदपुर : जमशेदपुर में बाल दिवस के अवसर पर दयानंद पब्लिक स्कूल में साइंस एग्जीबिशन सह मेला का आयोजन किया गया, इसकी शुरुआत जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के आरएन शर्मा, शिक्षा समिति की अध्यक्ष जियान तनेजा, राजीव तलवार और अन्य ट्रस्टी के द्वारा किया गया. इस एग्जीविशन में वर्ग 6 से 12वीं तक के बच्चों ने वर्तमान समय में हमारे सामने जो चुनौतियां है उसको कैसे वैज्ञानिक तरीके से निबटा जाये उससे संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर व उसका लाइव डेमो करके सबको बताया गया. बच्चों की प्रस्तुति विज्ञान के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रही. इस दौरान बच्चों ने 100 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किया, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र की सड़क सुरक्षा, जल स्तर सूचक, चंद्रयान -3, किडनी का कार्य समेत अन्य मॉडल शामिल रहे. मॉडल प्रदर्शनी की जज श्यामा प्रसाद कॉलेज की प्रोफेसर अंजन विश्वास और ग्रेजुएट कॉलेज की प्रोफेसर श्वेता शिवेन रही. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए 12 स्टॉल लगाये गये थे, जिसका लुफ्त बच्चों ने उठाया.