
जमशेदपुर : पिछले दिनों चिन्मया विद्यालय की 12वीं की छात्रा जिसका परीक्षा केंद्र एसडीएसएम स्कूल में था और देरी से पहुंचने के कारण उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया था. शनिवार को इस मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर जोरदार प्रदर्शन व हंगामा किया. घटना दो दिन पहले की है, जब 12 वीं की छात्रा सुरभि गिरि को परीक्षा केंद्र एसडीएसएम स्कूल में कुछ मिनट देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया और छात्रा की परीक्षा छूट गयी. इस मामले को लेकर शनिवार को अखिल झारखंड छात्र संघ ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन व हंगामा किया. साथ इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की. झारखंड छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के अनुसार संघ इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री के पास भी जाएगा और छात्रा को इंसाफ दिलवायेगा. हेमंत पाठक में बताया कि मात्र पांच से 10 मिनट की देरी हुई थी, छात्रा को स्कूल पहुंचने में, जिस कारण स्कूल प्रबंधन और लोकल प्रशासन के द्वारा उसे परीक्षा में बैठने से मना कर दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

उसके बाद छात्रा परीक्षा देने से वंचित रह गयी. हालांकि उसके परिवार के लोगों ने प्रशासन से विनती की, जिसके बावजूद उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. अखिल झारखंड छात्र संघ शनिवार को स्कूल प्रबंधक से मिलने आया था, परंतु एसडीएसएम के गार्ड व संरक्षक ने छात्र संघ को रोकने का प्रयास किया और छात्रों के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद जब छात्र आक्रोशित हो गये तो उन्हें प्रिंसिपल से मिलने की अनुमति दी गयी. वहीं दूसरी ओर प्रबंधक के द्वारा कहा गया है कि सिटी को-आडिनेटर सीबीएसई को इसकी सूचना दे दी गयी है. वहीं छात्र का भविष्य खराब नहीं होने देंगे और जो उचित कार्य होगा करेंगे. वहीं अखिल झारखंड छात्र संघ का कहना है कि सरकारी स्कूल व निजी स्कूल जो मनाने ढंग से स्कूल चला रहे है, उसे देखते हुए छात्र संघ बहुत जल्द राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगा.