jamshedpur-कदमा में छोटे बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत, बच्चे व अभिभावकों को दी लाइव डेमो क्लास

राशिफल

जमशेदपुर : इसीसी क्लब हाउस और इसीसी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कदमा स्थित 5 वर्ष  से 14 वर्ष के बच्चों के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत की गयी. जिसमें स्किल डेवलपमेंट के साथ अबेकस प्रोग्राम का सफल संचालन इंडियन अबेकस के द्वारा कराया गया. इस कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ बच्चों को भी डेमो क्लास में शामिल किया गया था. इंडियन अबेकस कदमा की सेंटर हेड अनुश्री तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और इस दौरान बच्चों को लाइव डेमो क्लास दिया गया. उन्होंने बताया कि अबेकस एक फ़ास्ट कैलकुलेशन, स्किल डेवलपमेन्ट, मेमोरी शार्प करने में कार्यरत है. जिससे बच्चों का हर विषय में सेल्फ कॉन्फिडेंस लेबल बढ़ता है. (नीचे भी पढ़ें)

इस प्रोग्राम में बच्चों को ब्रेन जिम, स्पीड राइटिंग जिससे बच्चे दोनों हाथों से लिखना सिखते है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत नंबर के फियर को हटाया जाता है. इसे उनमें मल्टीटास्किंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग भी शामिल है. आज के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने में ईसीसी क्लब हाउस और ईसीसी वेलफेयर सोसाइटी के संतोष मोहंती, सौम्य रंजन दास, शशिकांत बेहरा, ब्रजेश पटेल, अमित कुमार, श्यामल शर्मा, मानस मंडल उपस्थित थे. वहीं इंडियन अबेकस झारखंड स्टेट हेड संजीव सिंह, डिजिटल मार्केटिंग की नेहा कुमारी, जुगसलाई, आदित्यपुर की सेंटर हेड निधि गुलाटी, साकची और बिष्टुपुर की सेंटर हेड विजया ग्लोरी पूर्ती भी उपस्थित रही.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!