स्टूडेंट जोनJamshedpur students union - जमशेदपुर स्टूडेंट्स यूनियन 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ...
spot_img

Jamshedpur students union – जमशेदपुर स्टूडेंट्स यूनियन 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ उतरे सड़क पर, निकाली विशाल छात्र आक्रोश रैली

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम स्टूडेंट्स यूनियन ने शनिवार को झारखंड सरकार द्वारा लायी गयी वर्तमान नियोजन नीति के विरोध में विशाल छात्र आक्रोश रैली निकाली है. यह रैली करनडीह के एलबीएसएम कॉलेज से जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर जाकर समाप्त है. इसमें छात्रों की झारखंड सरकार से मांग है कि 60-40 की नियोजन नीति रद्द करें, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी में 100 फीसदी नौकरी स्थानीय को, खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति बने, राज्य स्तरीय लोकसेवा नियुक्तियों में 90 प्रतिशत सीट आरक्षितों को, टीआरआई द्वारा अनुमोदित 9 भाषाओं को ही नियुक्तियों में अनिर्वाय किया जाए, परीक्षा नकल विरोध कानून बनाने की मांग की है. (नीचे भी पढ़ें)

वही अन्य मांगों में राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में जनजातीय एवं क्षेत्रिय भाषा को अनिवार्य रुप से पठन-पाठन हो एवं आवश्यक शिक्षकों की पद सृजित करते हुए अविलंब शिक्षकों की नियुक्ति, राज्य स्तरीय पदों के नियुक्तियों में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के सूची एवं पाठ्यक्रम में भूमिज भाषा को शामिल करना, स्वतंत्रता सेनानी एवं झारखंड राज्य आदोलनकारी के वंशज को राज्यों की नियुक्तियों में न्यूनतम 2 प्रतीशत क्षैतिज आरक्षण की मांग की गयी है. वहीं छात्रों ने कहा है कि उनकी मांगे अगर पूरी नहीं होगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जो राज्यस्तीय होगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!