स्टूडेंट जोनjamshedpur-womens-college-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सात दिनों का ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 13...
spot_img

jamshedpur-womens-college-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सात दिनों का ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 13 जुलाई से, आइआइटी मुंबई करेगा संयोजन

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और स्पोकेन ट्यूटोरियल आईआईटी मुंबई के संयुक्त संयोजन में सात दिवसीय ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन 13 से 19 जुलाई तक होगा. प्राचार्या प्रो डॉ शुक्ला मोहंती ने बताया कि यह कार्यक्रम केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन संचालित पंडित मदनमोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एण्ड ट्रेनिंग योजना के तहत आयोजित होगा. कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय ला टेक्स (LaTex) है. बताया गया है कि शोध पत्र लेखन और विभिन्न प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त शोध पोर्टल और जर्नल्स में इन्हें प्रस्तुत करने संबंधी कुछ सुनिश्चित प्रावधान व तकनीकी प्रक्रियाएं होती हैं, जिनके बारे में उच्च शिक्षा के अध्यापकों और शोधार्थियों को अद्यतन होना जरूरी है इसलिए इस संकाय विकास कार्यक्रम में शिक्षकगण के अलावा शोधार्थी भी पंजीयन कराकर हिस्सा ले सकते हैं. पंजीयन के लिए https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfmKqxuag14CfOWf9RCh-7tkd9n0GlqNuaQ4z2ykxLUKzROJg/viewform?usp=pp_url लिंक पर जाकर विवरण भरना है. गूगल मीट ऐप्लीकेशन के http://meet.google.com/vmm-bhrc-tep लिंक के मार्फत कार्यक्रम में लाईव जुड़ा जा सकता है. प्रधान आयोजक की भूमिका में वीमेंस कॉलेज से प्राचार्या प्रो डॉ शुक्ला महांती, स्पोकेन ट्यूटोरियल, आईआईटी बांबे की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक श्यामा अय्यर और प्रशिक्षण प्रबंधक रूद्र विश्वास हैं. वीमेंस कॉलेज से भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र कुमार जायसवाल संयोजक व ओड़िआ विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहू समन्वयक का दायित्व निभा रहे हैं. तकनीकी समन्वयन का कार्य बी विश्वनाथ राव व तपन कुमार मोदक द्वारा किया जा रहा है. किसी भी तरह की अद्यतन जानकारी के लिए संयोजक राजेन्द्र कुमार जायसवाल से मोबाइल नंबर 9431330979 पर व तकनीकी सहायता के लिए 8709617129 और 9334281529 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया ऐप्लीकेशन टेलीग्राम के लिंक https://t.me/joinchat/AAAAAETnS5l9_VEo4e3z1Q एवं ह्वाट्सएप के लिंक https://chat.whatsapp.com/DGPPyE1aEnkFHzC9gdqxoO के मार्फत भी सूचना व निर्देश प्राप्त किये जा सकेंगे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading