जमशेदपुर : झारखंड सरकार से आदेश प्राप्त होने के पश्चात जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में 12वीं की (विज्ञान, कला तथा वाणिज्य, सत्र 2019-2021) की छात्राओं के लिए कॉलेज परिसर में 21 दिसंबर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इंटरमीडिएट प्रभारी डॉ सुधीर कुमार साहू ने इस आशय की अधिकृत सूचना जारी की है और कॉलेज में आकर क्लास करने के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश स्पष्ट किये हैं। ये कक्षाएं सम्पूर्ण रूप से छात्राओं तथा उनके अभिभावकों की सहमति से संचालित होंगी। जो छात्राएं अपने अभिभावक की सहमति से कॉलेज आकर पढ़ाई करने की इच्छुक हैं, उन्हें आवश्यक निर्देशों का पालन करना होगा. (नीचे भी पढ़ें)
आवश्यक दिशा-निर्देश (नीचे भी पढ़ें)
- कॉलेज की वेबसाइट से अभिभावक के सहमति प्रपत्र को डाउनलोड कर तथा उस पर अभिभावक का हस्ताक्षर कराकर दो प्रतियाँ लायें। एक प्रति कॉलेज में जमा करेंगी तथा दूसरी प्रति को कॉलेज आने पर साथ लाना है ।
- मास्क का उपयोग अनिवार्य है ।
- छात्राओं को सामाजिक दूरी (कम से कम 6 फीट की दूरी) का पालन करना है।
- छात्राएँ कॉलेज परिसर में कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं करेंगी।
- राज्य सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे, उनका पालन अनिवार्य है।
- ऑनलाईन कक्षाएं यथावत जारी रहेंगी।
[metaslider id=15963 cssclass=””]