स्टूडेंट जोनJamshedpur-Women's-University-First-Syndicate-Meeting : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में हुई प्रथम सिंडिकेट मीटिंग में लिये...
spot_img

Jamshedpur-Women’s-University-First-Syndicate-Meeting : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में हुई प्रथम सिंडिकेट मीटिंग में लिये गये कई निर्णय, कई प्रस्ताव पारित, नामांकन के लिए फिर से खुलेगा चांसलर पोर्टल, थर्ड ग्रेड का काम कर रहे फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त भत्ता

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट की पहली बैठक शनिवार को हुई। यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने की। उपस्थित सदस्यों का स्वागत कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। सदन को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि यह अत्यंत महत्वाकांक्षी बैठक है। राज्यपाल ने एक अनुभव संपन्न, कुशल प्रशासक और शिक्षाविद डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा को वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट सदस्य के रूप में नामित किया है। उनके अनुभव का लाभ हमें निश्चित रूप से मिलेगा। (नीचे भी पढ़ें)

कुलपति ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिंडिकेट के स्पष्ट और दूरदर्शी निर्णयों से यूनिवर्सिटी बुनियादी तौर पर मजबूत बनेगी। गवर्नर नॉमिनी डॉ सिन्हा ने कहा कि वीमेंस यूनिवर्सिटी रूसा की महत्वाकांक्षी योजना का अंग है। इसकी प्रथम कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता का अकादमिक और प्रशासनिक अनुभव विश्वविद्यालय को शीर्ष पर ले जाएगा। बैठक में कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता के साथ गवर्नर नॉमिनी डॉ सिन्हा, कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणि, कुलानुशासक डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ रेखा झा और डॉ जावेद अहमद उपस्थित थे। (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में लिये गये निर्णय एवं पारित प्रस्ताव
– झारखंड राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 को किया गया अंगीकृत।
– बैठक में झारखंड राज्य यूनिवर्सिटी एक्ट- 2000 (यथा संशोधित एवं अद्यतन) को वीमेंस यूनिवर्सिटी के लिए विधिवत अंगीकृत कर लिया गया।
– विश्वविद्यालय के प्रतीक चिह्न और कुलगीत का अनुमोदन।
– कुलपति द्वारा निर्मित यूनिवर्सिटी के नये प्रतीक चिह्न (लोगो) को अनुमोदित किया गया। नये प्रतीक चिह्न में झारखंड की वन संपदा, सालपत्र, पलाश व अन्य विशेषताओं को समाहित किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आयोजित कुलगीत रचना प्रतियोगिता में आई प्रविष्टियों में से अकादमिक काउंसिल द्वारा चयनित कुलगीत को विश्वविद्यालय के कुलगीत के रूप में अनुमोदित किया गया। कुलगीत की रचना हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अविनाश कुमार सिंह ने की है। (नीचे भी पढ़ें)

सभी स्टैच्युटरी और नॉन स्टैच्युटरी कमेटी अनुमोदित, क्रय-विक्रय समिति और रूसा के प्रस्तावों का अनुमोदन
यूनिवर्सिटी के पूर्व में गठित सभी स्टैच्युटरी और नॉन स्टैच्युटरी कमेटी को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। विश्वविद्यालय की प्रशासनिक और अकादमिक गतिविधियों के संचालन के लिए जारी की गई सभी अधिसूचनाओं को भी अनुमोदित किया गया। कुलपति द्वारा क्रय-विक्रय समिति के लिए नामित तीन सिंडिकेट सदस्यों विज्ञान के डीन डॉ जावेद अहमद, अर्थशास्त्र की एचओडी डॉ रेखा झा और यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर (प्रभारी) डॉ अविनाश कुमार सिंह के नामों को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। क्रय-विक्रय समिति द्वारा पूर्व में सभी पारित प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी क्रम में रूसा के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) द्वारा पारित प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। (नीचे भी पढ़ें)

पोस्ट क्रिएशन, एब्जार्पशन और कन्फर्मेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए समिति बनी, टॉपर को मिलेगा बकाया मानदेय
बैठक में कुलपति द्वारा नामित सिंडिकेट के दो सदस्यों विज्ञान के डीन डॉ जावेद अहमद और डीएसडब्ल्यू और डॉ किश्वर आरा के नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी। यह नए पोस्ट क्रिएट करने, पुराने के समायोजन करने एवं पुष्टिकरण हेतु अनुशंसाएं करती है। समिति द्वारा पूर्व में पारित प्रस्तावों को पारित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की अधिक संख्या की भरपाई करने एवं कक्षाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वीकृत रिक्त पदों पर अनुबन्ध पर नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गयी। विभिन्न विभागों में शिक्षण सहायक के रूप में कार्य चुकी टॉपर्स छात्राओं के शेष मानदेय के भुगतान को सहमति दी गई। अनुबंध पर कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों और कर्मचारियों के कोल्हान यूनिवर्सिटी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में नए अनुबंध के स्वरूप पर चर्चा हुई। इसके अलावा पुनः कार्यरत और सेवानिवृत्त कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के मानदेय पर चर्चा हुई। पे फिक्सेशन और सीनियाॅरिटी समिति के सम्बंधित प्रस्तावों पर मुहर लगी।

विभिन्न समितियों के प्रस्तावों का पुष्टिकरण
सिंडीकेट ने 21 सितम्बर, 2022 को पारित सभी प्रस्तावों का पुष्टिकरण किया। इसके अलावा 1 सितम्बर 2022 को वोकेशनल कोर कमिटी द्वारा पारित प्रस्तावों की भी पुष्टि की गयी। परीक्षा विभाग की 20 अगस्त, 2022 की पहली बैठक के प्रस्तावों की भी संपुष्टि हुई। (नीचे भी पढ़ें)

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
– ऑफिसर्स एलाउंस निर्धारण के लिए समिति के गठन का अनुमोदन किया गया।
– बाउंड्री वाल के पुनर्निर्माण और बिल्डिंग कमिटी के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई।
– बिष्टुपुर कैंपस के मुख्य गेट और बाउंड्री वाल के जीर्णोद्धार पर वोकेशनल कोर कमीटी के 1 सितंबर, 2022 के निर्णय को मंजूरी देने के साथ ही 13 सितम्बर के बिल्डिंग कमिटी के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
– सिंडिकेट ने डीएसडब्ल्यू द्वारा प्रस्तावित फीस में छूट सम्बन्धी नीति को मंजूरी दी। सबर जनजाति, थर्ड जेंडर, शहीद एवं शारीरिक रूप से अशक्त हो चुके पुलिस व सैन्य कर्मियों की पुत्रियों सहित स्पोर्ट्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नियमानुसार दी जाने वाली फीस में छूट से स्त्री शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम।
– कर्मचारियों को एक बड़ी राहत देते हुए फोर्थ ग्रेड के वैसे कर्मचारी जो थर्ड ग्रेड में काम कर रहें हैं उन्हें अतिरिक्त एलावन्स की मंजूरी दी। साथ ही संविदा पर कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन वृद्धि पर सहमति बनी।

चांसलर पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय, यूजी के सभी विषयों में किया जा सकेगा आवेदन
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए छात्राओं की लोकप्रियता को देखते हुए सिंडिकेट ने चांसलर पोर्टल को एक सप्ताह के लिए दोबारा खोलने का निर्णय लिया। इच्छुक छात्राएं स्नातक के सभी विषयों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकती हैं। झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में न्यूनतम प्राप्तांक की सीमा 45% से घटाकर 33% कर दी गई है।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading