स्टूडेंट जोनJamshedpur-Womens-University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एएनएम, साइबर लॉ, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समेत...
spot_img

Jamshedpur-Womens-University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एएनएम, साइबर लॉ, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस समेत कई रोजगारपरक कोर्स होंगे शुरू, पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी अब होगी आरंभ, एकेडमिक काउंसिल की पहली ही बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय, जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की पहली बैठक बुधवार को हुई. बैठक की शुरुआत कुलपति ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की. कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन किया. कुलपति ने सभी सदस्यों को यूनिवर्सिटी में एकेडमिक काउंसिल के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय में विद्वत परिषद की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. विश्वविद्यालय के एकेडमिक विकास का रोड मैप यहीं तैयार होता है. अत: इस बैठक में लिये गये निर्णय से विश्वविद्यालय का स्वरूप मजबूती से आकार लेता चला जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

वोकेशनल के नये व रोजगारपरक सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स होंगे शुरू
कुलपति डॉ गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर और कोल्हान की छात्राओं के लिए वोकेशनल के नये कोर्स बहुत उपयोगी होंगे। शॉर्ट टर्म के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स से न केवल छात्राएं स्किल्ड बनेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी रोजगार के लिए भी तैयार हो सकेंगी. एएनएम का कोर्स यहां की छात्राओं के लिए बेहतरीन साबित होगा. इसके अलावा साइबर लॉ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गिटार, कत्थक, टिसू कल्चर टेक्नोलॉजी, एप्लाइड फ़ूड, माइक्रोबायोलॉजी, सेरीकल्चर, मशरूम कल्चर टेक्नोलॉजी, फोरेंसिक साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट, जीएसटी और होटल मैनेजमेंट जैसे रोजगारपरक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने का निर्णय लेते हुए उन्होंने बताया कि इन कोर्स के अनुसार विभिन्न संकायों के अंतर्गत सम्बंधित डीन इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे. वोकेशनल कोर्स को उच्चस्तरीय बनाने के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जाएंगे. इस निर्णय को कुलपति ने पदभार संभालने के साथ ही आधुनिक और रोजगारपरक कोर्स चलाने का विजन रखा था. इस तरह के कोर्स की आज ज्यादा मांग है. रोजगार की संभावना भी इसमें ज्यादा हैं. बैठक में पीएचडी/एमफिल के लिए यूजीसी रेगुलेशन 2016 को अपनाने के साथ यूनिवर्सिटी में रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (जेडब्ल्यूयूआरईटी) शुरू करने के साथ ही पहले से नामांकित पीएचडी/एमफिल स्कॉलर्स को यूनिवर्सिटी के अंर्तगत एब्जॉर्ब करने का भी निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

विद्वत परिषद के बाह्य विशेषज्ञ सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के शिक्षाविद हुए नामित
विद्वत परिषद में बाह्य विशेषज्ञ सदस्य के रूप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात के कुलपति प्रो आरएस दूबे एवं नीपा, नई दिल्ली में मैनेजमेंट के प्रोफेसर एवं विभिन्न राज्य पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष तथा संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो पीके जोशी को शामिल किया गया. डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि ऐसे ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों के बहुमूल्य परामर्श से विश्वविद्यालय को एकेडमिक एक्सीलेंस पर पहुंचाने में सहयोग मिलेगा. (नीचे भी पढ़ें)

विभिन्न विभागों व समितियों के निर्णयों की संपुष्टि
बैठक में विभिन्न विभागों की पाठ्यक्रम समितियों, आईक्यूएसी, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कोर कमेटी, विभिन्न अधिकरियों और कार्यालयों द्वारा पूर्व में पारित प्रस्तावों की संपुष्टि की गई. कुलपति के निर्देशन में नई शिक्षा नीति पर तैयार चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को अनुमोदित किया गया. पीजी के एलओसीएफ पर आधारित पहले से चल रहे पाठ्यक्रम को यूनिवर्सिटी के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. (नीचे भी पढ़ें)

नामांकन के लिए सीट बढ़ोत्तरी के निर्णय की संपुष्टि
छात्राओं के बीच वीमेंस यूनिवर्सिटी में नामांकन की इच्छा और विभिन्न छात्र संगठनों के ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए कुलपति के निर्देशानुसार यूजी के विभिन्न विषयों में सीट बढ़ाने के निर्णय को अनुमोदित किया गया. विशेष रूप से भूगोल, अंग्रेजी, इतिहास, जंतुविज्ञान में सीटें बढ़ाने पर विमर्श किया गया. जंतुविज्ञान में छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के कारण दो शिफ्ट में क्लास चलाने पर निर्णय लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की होगी नियुक्ति
विभिन्न विषयों में छात्राओं की संख्या को देखते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को निश्चित मानदेय पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. साथ ही शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग के शिक्षकों को उनके विषय के अनुसार यूजी के क्लासेज देने का निर्णय हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

नियुक्त होंगे स्पोर्ट्स टीचर्स
बैठक के दौरान दो स्पोर्ट्स टीचर्स की नियुक्ति करने पर सहमति बनी, जो स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से ट्रेंड होंगे. एक कल्चरल सोसाइटी बनाने का भी निर्णय लिया गया, जो डिबेट, डांस, म्यूजिक, फोटोग्राफी आदि में छात्राओं के प्रदर्शन और प्रोत्साहन पर कार्य करेगी. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में लिये गये निर्णय
एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया.
एमसीए, बीपीएड आदि के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित करते आवश्यक निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षकों का एकेडेमिक अपग्रेडेशन सुनिश्चित हो इसके लिए ई रिसोर्सेज, रिसर्च प्रोजेक्ट, कंसलटेंसी प्रोजेक्ट, सेमिनार्स, वर्कशॉप्स को बढ़ावा दिया जाएगा.
शोधगंगा से यूनिवर्सिटी को जोड़ते हुए क्वालिटी रिसर्च पर फोकस किया जाएगा.
एमए इन योगा पाठ्यक्रम का नामकरण एमए इन योगिक साइंस होगा. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में उक्त निर्णयों के अलावा परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए इसके रेगुलेशन को अनुमोदित किया गया. कुलपति प्रो अंजिला गुप्ता ने भरोसा जताया कि इस अकादमिक काउंसिल की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों के सकारात्मक परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे. यह विश्वविद्यालय अपनी छात्राओं, अपने संकाय सदस्य और शिक्षकेतर कर्मियों की बेहतरी के लिए लगातार काम करता रहेगा.बैठक में रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू, सभी फैकल्टी के डीन, परीक्षा नियंत्रक, सीवीसी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading