jamshedpur-womens-university-जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने शहीद बिरसा मुंडा को किया याद, कई कार्यक्रम आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के ऑडियो-वीडियो सभागार में बिरसा मुंडा शहादत दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साई के स्वागत भाषण से हुई, उन्होंने अपने वक्तव्य में बिरसा मुंडा की जीवनी से छात्राओं को अवगत कराया तथा उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य में बिरसा मुंडा के बिरसा भगवान का दर्जा दिया गया है. उन्होंने उनके शहदत के विषय में छात्राओं को बताया. उसके पश्चात बिरसा मुंडा पर बनी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म छात्राओं को दिखाया गया. छात्राओं ने भी बिरसा मुंडा पर अपने विचार विचार रखे. छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का संचालन डॉ छगन लाल अग्रवाल ने किया. आज के कार्यक्रम में डॉ रमा सुबहन्यनम, इंटर के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्राएं मौजूद थी.  

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!