
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज में छात्र आजसू के द्वारा शिक्षकों की कमी के खिलाफ कालेज के प्राचार्य कक्ष का घेराव किया गया. साथ ही कोल्हान विश्विद्यालय प्रशासन से अविलंब शिक्षकों के बहाली की मांग की गई. इनके अनुसार केवल वर्कर्स कॉलेज ही नही बल्कि विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले तमाम कॉलेजों के सभी विभागों में शिक्षकों की घोर कमी है और इस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आगामी दिनों में परीक्षा होने वाली है और ऐसी स्थिति में छात्र फेल हो जाएंगे. घेराव का नेतृत्व कर रहे छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि जो शिक्षक पहले थे उनका एग्रीमेंट पूरा हो चुका है और अब वे क्लास नही ले रहे हैं. इस कारण छात्रों की पढ़ाई अवरुद्ध हो रही है. इसके लिए पूर्ण रूप से विश्विद्यालय प्रबंधन दोषी है. छात्रों ने 48 घंटों का अल्टीमेटम देते हुए शिक्षकों की बहाली की मांग की है. वहीं इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों के बहाली को लेकर छात्रों ने मांग पत्र सौंपा है, जिसे विश्विद्यालय प्रशासन के पास भेजा जा रहा है और वहां से ही अगली करवाई होगी. घेराव करनेवालों में रंजन दास, राजेश महतो, विकास रजक, साहेब बागति, सिंटू सिंह दीप सिंह, प्रतीक कुमार, नितिश कुमार, राज कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं शामिल थे.