jamshedpur-workers-college-वर्कर्स कॉलेज के प्री हेल्थ जांच शिविर में स्वास्थ्य मंत्री के नहीं आने पर छात्र संघ में आक्रोश

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में प्री-हेल्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को उपस्थित रहना था. परंतु इस कार्यक्रम में वह नहीं आए, इस कार्यक्रम के लिए सप्ताह भर पहले से छात्र-छात्राओं की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में जुड़े थे परंतु इस कार्यक्रम में मंत्री का नही पहुंचना बहुत निराशा का विषय था. आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि इस कॉलेज परिसर में मंत्री का उपस्थित न होना बहुत उदासीनता का विषय है छात्रों के द्वारा कड़ी धूप पारंपरिक नृत्य के छात्राएं खड़ी थी और मंत्री का नही आना महाविद्यालय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण का विषय नही है अपितु मंत्री के लिए दुर्भाग्य का विषय है कि जिस क्षेत्र से उनको सबसे ज्यादा प्यार वोट के रूप में मिला उस क्षेत्र के मात्र एक सरकारी महाविद्यालय में आने और उनकी समस्याओं के लिए समय नहीं है, हम छात्र संघ के लोग मंत्री के इस कृत्य से बहुत नाराज है. एआईडीएसओ के कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मंत्री का कॉलेज नहीं आना, कॉलेज प्रबंधन और छात्रों का अपमान है. ऐसी स्थिति में अचानक कार्यक्रम में न आना कही न कही अपने दायित्व से बचने का प्रयास है. हम सभी छात्र इसकी कड़ी शब्दो में निंदा करते है. इस दौरान कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष आजसू राजेश महतो कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागती, जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह, कॉलेज सचिव एआईडीएसओ कामेश्वर प्रसाद, जाकिर अली, इत्यादि उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!