स्टूडेंट जोनJamshedpur workers college - जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर...
spot_img

Jamshedpur workers college – जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला, छात्रों के बीच पीपीटी के माध्यम से संशोधित चार वर्षीय स्नातक प्रोग्राम पर हुई चर्चा

राशिफल

जमशेदपुर : शनिवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ‘नई शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में चारवर्षीय स्नातक प्रोग्राम’ विषयक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के द्वारा किया गया. इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के वित्त पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार पाणी शामिल हुए. कार्यशाला का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रभात कुमार पाणी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यप्रिय महालिक एवं अन्य उपस्थित शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यप्रिय महालिक ने रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रभात कुमार पाणी एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राचार्यों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने विश्वास जताया कि शनिवार की कार्यशाला से संशोधित पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी सभी को प्राप्त होगी और पाठ्यक्रम से संबंधित सभी के प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)

कॉमर्स के संकायाध्यक्ष डॉक्टर वीके मिश्रा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय प्रस्तुत किया. उसके बाद डॉक्टर प्रभात कुमार पाणी ने पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति-2020 के संदर्भ में संशोधित चारवर्षीय स्नातक प्रोग्राम की विशेषताओं, पाठ्यक्रम, क्रेडिट प्रणाली, परीक्षा के अंक विभाजन, प्रश्न-पत्र के प्रारूप इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नए संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार ही ली जाएगी तथा इसके लिए विद्यार्थियों का एबीसी आइडी होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के संशोधित पाठ्यक्रम कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यशाला में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह, एबीएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर विजय कुमार ‘पीयूष’, बहरागोड़ा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बाला कृष्णा बेहरा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सरोज कुमार कैबर्त, पटमदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुमंत कुमार सेन, टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र भारती ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. इस कार्यशाला में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जेकेएस कॉलेज मानगो, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज एवं अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकगण शामिल हुए. कार्यशाला के समापन के पूर्व रिसोर्स पर्सन डॉक्टर प्रभात कुमार पाणी को कॉमर्स के संकायाध्यक्ष डॉक्टर वीके मिश्रा द्वारा मेमेंटों भेंट किया गया. कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी सेल कॉर्डिनेटर प्रोफेसर कुमारी प्रियंका एवं हिन्दी के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर हरेन्द्र पंडित ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर अशोक कुमार महापात्रा ने दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!