
जमशेदपुर : वैश्विक महामारी के कारण पिछले एक साल से बंद पड़े स्कूलों द्वारा अचानक ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने की घोषणा के बाद अभिभावकों और बच्चों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अभिभावकों का मानना है कि एक साल तक ऑनलाइन पढ़ाई, उसके बाद अचानक ऑफलाइन मोड में परीक्षा देना बच्चों के लिए थोड़ा असहज हो सकता है. इससे बच्चे का रिजल्ट प्रभावित होने की संभावना है. बिष्टुपुर स्थित जेएच तारापोर स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से कम से कम 2 महीने नियमित पढ़ाई के बाद ही ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने की मांग की. इसको लेकर अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्कूल पहुंच प्रबंधन के समक्ष अपनी बातों को रखा है. हालांकि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया है.