जमशेदपुर : जमशेदपुर में वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का कॉलेजों में नामांकन जल्द शुरू किये जाने की मांग को लेकर एआईडीएसओ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय पहुचा. जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को उपायुक्त के माध्यम एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि पिछले कई महीनों से छात्रवृत्ति कल्याण पोर्टल बंद है, जिस कारण छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं छात्रों ने सरकारी बीएड कॉलेज में बीएड की सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे भी बीएड की शिक्षा प्राप्त कर सकें. साथ ही स्नातक परीक्षा पास विद्यार्थियों के लिए पीजी में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की मांग छात्रों के द्वारा रखा गया.
Jamshedpur : एआईडीएसओ पहुंचा जिला मुख्यालय, सीएम व शिक्षा मंत्री से की बीएड कॉलेजों में सीट बढ़ाने समेत अन्य मांग
[metaslider id=15963 cssclass=””]