
जमशेदपुरः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित अप्रैल माह की परीक्षा के लिए आवेदन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है, वहीं इसकी अंतिम तिथि 4 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. जेईई मेन की परीक्षा 27, 28, 29 व 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. रेजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर आवेदन करा सकते हैं. बता दें कि अप्रैल माह में सिर्फ पेपर 1 यानी बीई और बीटेक की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं एनटीए ने अब तक दो फेज की परीक्षा आयोजित कर दी है. वहीं इन दोनों फेज का परिणाम घोषित किया जा चुका है. इसी के साथ तीसरे व चौथे फेज की परीक्षा अप्रैल व मई में आयोजित की जायेगी.