जमशेदपुरः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेन) मई महीने के चौथे सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई से 12 जुलाई की रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते है. इन तीन दिनों के दौरान, जिन्होंने पहले अप्रैल या मई सत्र के लिए आवेदन किया हो, वे अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं. बता दे कि जेईई मेन के चौथे सत्र की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां-
-चौथे सत्र का पंजीकरण- 9 से 12 जुलाई
-पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म में सुधार- 9 से 12 जुलाई
-परीक्षा आयोजित -27 जुलाई से 2 अगस्त तक
[metaslider id=15963 cssclass=””]