
जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को इस वर्ष फरवरी माह में आयोजित जेईई मेन परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी। परीक्षा में जमशेदपुर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। समाचार लिखे जाने तक इस परीक्षा में जमशेदपुर के छात्र एकेश्वर आदित्य को 99.70 पर्सेंटाइल मील हैं। वहीं 99.99 पर्सेंटाइल के साथ यश कुमार झारखंड टॉपर रहे हैं। एनटीए ने कंट्री टॉपर छह विद्यार्थियों की सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली (एनसीटी) के प्रभाकर कटारिया, रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरामृत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्णा किदाम्बी के नाम शामिल हैं। इन छह विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल अर्जित किये हैं। (नीचे भी पढ़ें)


दूसरी ओर जमशेदपुर की बात करें तो जीत व्यास को 99.59 और हर्ष सिंह को 99.29 पर्सेंटाइल मिले हैं। साकची स्थित कोचिंग संस्थान नारायणा के केंद्र निदेशक श्याम भूषण ने बताया कि परीक्षा में शहर के विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनके संस्थान से भी कई विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस का टिकट पाया है। चूंकि रिजल्ट सोमवार रात में जारी हुआ, इसलिए परिणाम धीरे-धीरे समने आ रहे हैं। वैसे कुल मिलाकर इस बार भी इस परीक्षा में शहर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।