रांची : झारखंड में युवाओं को सेना में जाने का मौका दिया जा हा है. सेना की ओर से 21 दिसंबर 2020 से लेकर 20 जनवरी 2021 तक करीब एक माह तक के लिए झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन होगा. इसमें युवाओं को शामिल होने की अपील की गयी है. हर जिले के एसएसपी और एसपी के अलावा तमाम डीसी को एक पत्र झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक अभियान ने पत्र भेजा है, जिसमें यह कहा गया है कि सारे डीसी और एसएसपी अपने जिले में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि युवा सेना में ज्यादा से ज्यादा जा सके. युवाओं की भर्ती के लिए कैंप में हर जिले के लिए युवाओं को आमंत्रित किया गया है. युवाओं को अपने सारे परीक्षा और डोमेसाइल और स्थानीयता से संबंधित तमाम दस्तावेजों के लेकर आने को कहा गया है. इसके लिए झारखंड के युवाओं को पूरा मौका दिया जायेगा ताकि सारे लोग बहाल हो सकेंगे. इस दौरान शारीरिक जांच की जायेगी और उनके दस्तावेजों की जांच करने के बाद सबकी बहाली होगी. इस दौरान रांची में खास इंतजाम किया गया है.
jharkhand-army-recruitment-झारखंड में होगी 21 दिसंबर से एक माह तक सेना की बहाली, युवाओं की होगी सीधी बहाली
[metaslider id=15963 cssclass=””]