रांची : देश में होने वाली सेना के अग्निवीर जेनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन की बहाली निकाली गयी है. इसके लिए रांची के मोरहाबादी में बहाली रैली 1 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित हुआ था. इसका फाइनल रिजल्ट वेबसाइड पर जारी किया गया है. वहीं, झारखंड के सभी जिले में भी बहाली रैली निकाली गयी है. 20 सितंबर को बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा और सरायकेला खरसावां जिले में सुबह 6 बजे से होगी. वहीं, 21 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), लातेहार, लोहरदगा, धनबाद, कोडरमा, लातेहार, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा और रामगढ़ में सुबह 6 बजे से जबकि 22 सितंबर को रांची, हजारीबाग, गिरीडीह, पलामू और पश्चिम सिंहभूम में बहाली होगी. बहाली के लिए अभ्यर्थियों को कहा गया है कि एजुकेशन सर्टिफिकेट ओरिजनल, डोमेसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट का ओरिजनल सर्टिफिकेट लेकर आने को कहा गया है.