रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड में एडमिशन लेने के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया है. इसके लिए सत्र 2022-24 में एडमिशन होगी. इसके लिये अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कल यानी 30 अप्रैल से प्रारंभ होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है. इसके लिये परीक्षा शुल्क सामान्य कोटि के लिये 1000 रुपये, पिछड़ी जाति को 750 रुपये, अनुसूचित जाति को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. बैचलर के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी अंक के बाद ही आवेदन कर सकते है, वहीं मास्टर डिग्री के अभ्यर्थी 55 अंक लाने के बाद ही आवेदन फॉर्म भर सकते है. (नीचे भी पढ़ें)
परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तिथि-
प्रवेश परीक्षा जून महीने के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. इसके लिये झारखंड राज्य के रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका और डालटेनगंज जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. (नीचे भी पढ़ें )
प्रवेश परीक्षा का सिलेबस व मार्किंग-
प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न बहुवैकल्पिक तथा कुल 100 अंकों की होगी. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा प्रत्येक गलत जवाब के लिये 0.25 अंक काटा जायेगा.