शार्प भारत डेस्कः यूजीसी के रिपोर्ट के मुताबिक देश में कुल 374 जिले ऐसे है, जो शैक्षणिक रूप से पिछड़े है. इसमें 8वें पायदान पर झारखंड शामिल है. झारखंड के 24 जिलों में से 12 जिले ऐसे है जो शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए है. इन जिलों में दुमका, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, साहिबगंज, चतरा, गढ़वा, गुमला, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू व पश्चिम सिंहभूम शामिल है. राज्यों के मुताबिक पहले पायदान पर राजस्थान है. राजस्थान में 33 जिलो में से 30 जिला पिछड़े में शामिल है. दूसरे पायदान मध्य प्रदेश, जिसमें 52 जिलें में से 39 जिला शैक्षणिक पिछड़े में शामिल है. तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जिसमें 38 जिलें में 27 जिला पिछड़े में शामिल है. बिहार की बात करें तो बिहार 38 जिलें में से 25 जिला पिछड़ा है. इसी के साथ झारखंड आठवें पायदान पर है. इस बात की पुष्टि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सदन में जानकारी साझा किया.