स्टूडेंट जोनJharkhand education - झारखंड सरकार की पहल को जबरदस्त रिस्पांस, उत्कृष्ट विद्यालय...
spot_img

Jharkhand education – झारखंड सरकार की पहल को जबरदस्त रिस्पांस, उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए राज्य भर के 41 हजार से अधिक बच्चों ने किया आवेदन, जरूरत से 345 फीसदी अधिक आवेदन आया

राशिफल


रांची : झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए सीबीएसई संबद्धता प्राप्त 80 उत्कृष्ट विद्यालयों नामांकन के लिए 41330 आवेदन जमा किए जा चुके हैं, जो कुल सीट 11986 की तुलना में 345 प्रतिशत अधिक हैं. मालूम हो कि 25 मई तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी. उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु देवघर से सबसे अधिक 4241 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद पलामू से 3524, रांची से 2766, लोहरदगा से 2637, चतरा से 2391 पूर्वी सिंहभूम से 1996, सरायकेला खरसावां से 1929, एवं हजारीबाग से 1859 आवेदन प्राप्त हुए हैं. (नीचे भी पढ़ें)

अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन जमा करने की समय सीमा 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी. अब चयन परीक्षा का आयोजन 30 मई, प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन 7 जून एवं 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading