रांची : झारखंड में अब दो और नये मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है. रांची के पास खूंटी में यह मेडिकल कॉलेज खुलेगा जबकि गिरीडीह में भी एक मेडिकल कॉलेज खुलने वाला है. पहले से ही झारखंड में जमशेदपुर का एमजीएम मेडिकल कॉलेज, रांची रिम्स, धनबाद, हजारीबाग, पलामू और दुमका में एक-एक मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहा है. इसके अलावा देवघर में एम्स का संचालन हो रहा है. दो नये मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे. इस तरह करीब 1000 एमबीबीएस की सीटें हो जायेगी. जमशेदपुर में टाटा स्टील के सहयोग से मणिपाल मेडिकल कॉलेज भी खुलने वाला है, जिसके बाद कुल 10 कॉलेज हो जायेंगे. इस तरह यहां मेडिकल की शिक्षा के लिए एक नया हब तैयार हो रहा है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने शनिवार को सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी. श्री सोन ने बताया कि गिरीडीह में डीसी ऑफिस के पास 20 एकड़ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खुलेगा, जिसकी जमीन अभी सीसीएल के पास है, जिससे एनओसी मिलने के बाद वहां मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. इसी तरह खूंटी शहर से करीब 20 मिनट की दूरी पर 24 एकड़ की जमीन पर मेडिकल कॉलेज खुल जायेगा. जमीन चिन्हित करने के बाद ही तय होगा कि कितनी सीटें एक मेडिकल कॉलेज में होगा क्योंकि यह केंद्र सरकार का मामला होगा. वैसे आपको बता दें कि खूंटी से सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा है. कमल किशोर सोन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास किया जाना है, जिस कारण गांव तक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाया जायेगा, जिसके लिए काम चल रहा है. उन्होंने रिम्स, एमजीएम समेत तमाम सरकारी अस्पतालों की समस्याओं को दूर करने के लिए खुद से दौरा करने की बात कहीं है.
jharkhand-good-news-झारखंड में बनेगा दो और मेडिकल कॉलेज, झारखंड में एमबीबीएस के 1000 से अधिक सीटों पर हो सकेगा दाखिला, जमशेदपुर में मणिपाल मेडिकल कॉलेज शुरू होगा, एमजीएम, रिम्स दुरुस्त होगा, स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने दी अहम जानकारियां
[metaslider id=15963 cssclass=””]