Jharkhand government recruitment – जेएसएससी और जेपीएससी में विभिन्न पदों पर निकली बहाली, जानें कब, कौन और कैसे कर सकता है आवेदन

राशिफल

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति निकाली है. इसके लिए अभ्यर्थी को जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शित्रक्षकों के लिए 2855 नियमित और 265 बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गयी है. इसमें अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क में छूट दी गयी है. इसके लिए आनलाइन आवेदन 5 अप्रैल से 4 मई तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थी छह मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते है. आठ मई तक फोटो व हास्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकेंगे. वहीं 10-12 मई तक आवेदन पत्र में गलती सुधार कर सकते है. वहीं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में 2855 नियमित भर्ती में 2137 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 718 पदों में 204 पदों पर सीधी नियुक्ति और 61 पदों पर सीमित भर्ती होगी. (नीचे भी पढ़ें)

इन रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति-
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (नियमित सीधी भर्ती) में जीव विज्ञान के 218 पद, रसायनशास्त्र के 227, भूगोल के 164, हिन्दी के 163, अर्थशास्त्र के 167, इतिहास के 182, संस्कृत के 169, भौतिकी के 251, गणित के 185, वाणिज्य के 200 और अंग्रेजी के 211 पद खाली है. वहीं सीमित भर्ती में जीव विज्ञान के 73, रसायन शास्त्र के 75, भूगोल के 54, हिन्दी के 54, अर्थशास्त्र के 55, इतिहास के 61, संस्कृत के 58, भौतिकी के 85, गणित के 63, वाणिज्य के 67 और अंज्रेजी के 73 पद शामिल है.
बैकलॉग की सीधी भर्ती के लिए रसायनशास्त्र के 30, संस्कृत के 18, भौतिकी के 45, गणित के 72, वाणिज्य के 17 और अंग्रेजी के 22 पद शामिल है. वहीं सीमित भर्ती में टीजीटी के लिए आरक्षित पद में रसायन शास्त्र के 10, संस्कृत के चार, भौतिकी शास्त्र के 14, गणित के 23, वाणिज्य और अंग्रेजी के पांच पद है. (नीचे भी पढ़ें)

आयु सीमा- इन पदो पर आवेदन के लिए न्यूनतम 21 वर्ष निर्धारित की गयी है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 40 वर्ष, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची टू (पुरुष) के लिए 42 वर्ष, महिला के लिए 43, अनुसूचित जाति (महिला एवं पुरुष) के लिए 45 वर्ष, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गयी है.

परीक्षा का स्वरुप- आयोग द्वारा कम्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) ली जाएगी तथा किसी विषय की परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का नारमलाइजेंसन किया जाएगा. परीक्षा एक चरण मुख्य परीक्षा में ली जाएगी. मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. (नीचे भी पढ़ें)

जेपीएससी में गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ की निकली बहाली-
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ (नियमित) के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकाली गयी है. इसमें कुल 771 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इसके लिए अभ्यर्थियों को जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in पर आवेदन करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च से 2 मई तक आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन 11.45 तक किया जा सकता है. 2 और 4 मई को 11.45 बजे तक परीक्षा शुल्क जमा कनरे की तिथि निर्धारित की गयी है. परीक्षा शुल्क 600 रुपये दी जाएगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!