स्टूडेंट जोनJharkhand-Intermediate-Science-Result : इंटर साइंस में सुमित महतो बने जिला टॉपर, कोल्हान में...
spot_img

Jharkhand-Intermediate-Science-Result : इंटर साइंस में सुमित महतो बने जिला टॉपर, कोल्हान में साइंस में सरायकेला के विद्यार्थी आगे, पूर्वी सिंहभूम दूसरे स्थान पर

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में इस बार पूर्वी सिंहभूम में पटमदा स्थित एसएस प्लस टू हाई स्कूल के छात्र सुमित महतो पूर्वी सिंहभूम के जिला टॉपर रहे हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 480 अंक अर्जित किये हैं. दूसरी ओर पूरे कोल्हान में सरायकेला-खरसावां जिला के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. मैट्रिक की ही तरह इंटर विज्ञान में सरायकेला-खरसावां जिला के विद्यार्थी पूरे कोल्हान प्रमंडल में आगे रहे हैं. इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में सरायकेला-खरसावां जिले का रिजल्ट 91.67 प्रतिशत रहा है. परीक्षा में शामिल 1266 विद्यार्थियों में से 1172 प्रथम व 94 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में हुए हैं. एक भी विद्यार्थी थर्ड डिवीजन नहीं हुआ है. (नीचे भी पढ़ें) इसे भी पढ़ें : गुदड़ी के लालों ने झारखंड में लहराया परचम, जमशेदपुर में अखबार बांटने वाले के बेटे अभिजीत शर्मा-Video और चक्रधरपुर में चाय बेचने वाले की बेटी तानिया व दूध बेचने वाले की बेटी निशु बनी मैट्रिक में झारखंड टॉपर, जानें-इनकी सक्सेस स्टोरी

हालांकि इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में पूरे झारखंड में मात्र 13 विद्यार्थी ही थर्ड डिवीजन रहे हैं. इनमें पूरे कोल्हान से एक भी विद्यार्थी नहीं है. इंटर साइंस में पूर्वी सिंहभूम जिले का रिजल्ट 90.62 रहा है. इस तरह यह जिला कोल्हान में दूसरे स्थान पर रहा है. इस जिले से परीक्षा में शामिल 3015 विद्यार्थियों में 2707 फर्स्ट डिवीजन व 308 सेकेंड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं. यहां भी कोई भी विद्यार्थी थर्ड डिवीजन नहीं है. इसके बाद कोल्हान में तीसरे स्थान पर रहे पश्चिमी सिंहभूम जिले का रिजल्ट 87.66 प्रतिशत रहा है. इस जिले से इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में 1080 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 948 फर्स्ट डिवीजन व 131 सेकेंड डिवीजन रहे हैं. थर्ड डिवीजन कोई विद्यार्थी नहीं है, जबकि एक विद्यार्थी पास घोषित किया गया है. (पूर्वी सिंहभूम के जिला टॉप-10 की सूची नीचे देखें) इसे भी पढ़ें : मैट्रिक में झारखंड टॉप-10 में 147 विद्यार्थी, जमशेदपुर के अभिजीत शर्मा नंबर वन, टॉप-1 की सूची में कोल्हान के तीन विद्यार्थी, देखें-मैट्रिक के कोल्हान टॉप-5 विद्यार्थियों की सूची

पूर्वी सिंहभूम के 12वीं साइंस के टॉपर
सुमित महतो-480 : एसएस प्लस टू हाईस्कूल, पटमदा
प्रसेनजीत गोप- 472 : एसएस प्लस टू हाईस्कूल, पटमदा
शुभाजीत कुंभकार-467 : आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल, बांगुड़दा
आकाश अधिकारी-467 : प्लस टू हाईस्कूल बहरागोड़ा
मायना राणा-466 : प्लस टू हाईस्कूल बहरागोड़ा
शिउली मुंडा-464 : एमएल प्लस टू हाईस्कूल चाकुलिया
प्रिंस कुमार-463 : करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर
नवीन कुमार साव-463 : करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर
मो शाहनवाज आलम-461 : एमएल प्लस टू हाई स्कूल, चाकुलिया
साथी घटुआरी-459 करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर
चायना राणा-459 : प्लस टू हाईस्कूल, बहरागोड़ा
सोमा बेरा-458 : मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज
सुदेशना हलदर-458 : एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पटमदा
अमन नाहिद-457 : एमएल प्लस टू हाई स्कूल, चाकुलिया

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading