रांची : झारखंड की बेटी अदिति श्रेय ने खुद के बल पर अपने विद्यालय के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित किया है. अदिति फिल्हाल भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. वहीं वह डीपीएस से 2021 में पास आउट हुई थी. उसका चयन नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में भारत की ओर से किया गया है. नेल्सन मंडेला पर वाद-विवाद प्रतियोगिता जिनेवा के स्विट्जरलैंड में आयोजित किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
गौरतलब है कि शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता व दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस को अंतर्राष्ट्रीय मंडेला दिवस के रूप में मनाया जाता है. नेल्सन मंडेला दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व भर में लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए संघर्ष तथा महात्मा गांधी की शांति की संस्कृति को मंडलेला द्वारा बढ़ावा देने के उपलक्ष में मनाया जाता है. 18 जुलाई 2009 को पहला नेल्सन मंडेला दिवस न्यूयॉर्क में मनाया गया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 नवंबर 2009 में नेल्सन मंडला के जन्मदिन 18 जुलाई के दिन को अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में मनाने की उद्घोषणा की थी. जिसके बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस 18 जुलाई 2010 को मनाया गया. यह दिन नेल्सन मंडेला के संघर्षों तथा उनके नस्लभेद के खिलाफ लड़ी गयी लड़ाई को याद रखते हुए मानव अधिकार को बढ़ावा देने तथा वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. इसी दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा जो स्विट्जरलैंड में होगा.