
शार्प भारत डेस्कः झारखंड के बोकारो जिले के सीवनडीह की रहने वाली रजिया ने आज पूरे झारखंड का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. 64वीं बीपीएससी क्लियर कर बिहार की प्रथम मुस्लिम महिला डीएसपी बनी. रजिया ने साल 2009 में मैट्रिक तथा 2011 में इंटर की परीक्षा बोकारो पब्लिक स्कूल से की है. वही राजस्थान जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. वर्ष 2017 में रजिया का चयन बिहार के बिजली विभाग में हुआ तभी से उसने बीपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. रजिया के पिता स्व मोहम्मद असलम अंसारी बोकारी स्टील प्लांट में स्टोग्राफर का काम किया करते थे, वहीं माता गुलाबन निशा गृहणी हैं. रजिया के कुल सात भाई-बहन हैं, जिसमें रजिया सबसे छोटी है. बेटी को इस पद पर देख उनकी मां बहुत खुश हैं. यह उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. रजिया की मां बताती है कि वे खेलकूद से लेकर पढ़ाई-लिखाई सबमें श्रेष्ठ हैं.