स्टूडेंट जोनझारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम ‘मार्गदर्शक’ आयोजित, सुपर-30...
spot_img

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का कैरियर काउंसेलिंग कार्यक्रम ‘मार्गदर्शक’ आयोजित, सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा-सपने देखो, उसे साकार करने में लग जाओ, सफलता कदम चूमेगी

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को जूम एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से 90 मिनट के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम ‘मार्गदर्शक’ का आयोजन किया गया. मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में जूम के माध्यम से 375 एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से 1400 से अधिक लोगो ने भाग लिया. इस तरह कार्यक्रम में लगभग 1800 प्रतिभागी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के आयोजन में कैरियर काउंसल्टेंट आशीष आदर्श जी एवं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन दिया. साथ ही छात्रों एवं अभिभावाकों द्वारा पूछे गए सवालों का अभी जवाब दिया गया. इसमें काफी संख्या में छात्रों एवं अभिभावकों ने अपने सवाल पूछे एवं समानुसार उनके सभी सवालो का जवाब देने का प्रयास किया गया.

मंच के प्रांतीय संयोजक अरुण गुप्ता ने बतया की आशीष आदर्श अपने गुरु मंत्र में कहा की आप वही कार्य करे जिसमे आपकी रूचि हो और आपकी क्षमता भी. अगर क्षमता है और रूचि नहीं तो कार्य नहीं हो पायेगा. यही स्तिथि रूचि है और क्षमता न होने से भी है. साथ ही आनंद कुमार ने जीवन में सफलता के मुख्य बात का उल्लेख करते हुए कहा की सपने देखो और उसको साकार करने में लग जाओ. सफलता कदम चूमेगी. कार्यक्रम का संचालन राहुल अग्रवाल (राष्ट्रीय संयोजक) जी एवं सुमित चमरिया जी (संयुक्त मंत्री, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच) ने किया. विषय प्रवेश कार्यक्रम संयोजक अरुण गुप्ता ने कराया. स्वागत भाषण प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने किया. मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल-राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच थे. आशीष आदर्श का परिचय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललिता एवं आनंद कुमार का परिचय प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) नेहा पटवारी द्वारा ने कराया. धन्यवाद ज्ञापन प्रांतीय महामंत्री कृष्णा अग्रवाल ने किया. कृष्णा अग्रवाल ने बताया की पूरे सत्र के दौरान प्रियम अग्रवाल, श्लोक गुप्ता, अजय चेतानी, ट्विंकल, गुण सिंघानिया, निशित नरेडी, आर्यन गोयल, नीलकमल भारितीय समेत कई अभिभावकों एवं छात्रों ने सवाल किये. जिसका जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में झारखण्ड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, सिलिगुड़ी, असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से प्रतिभागी शामिल हुए. कार्य्रकम को सफल बनाने में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, अभिषेक अग्रवाल, राहुल, कृष्णा अग्रावल, अजय चेतानी, नेहा पटवारी, मनीष शर्मा और अरुण गुप्ता समेत सभी प्रांतीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading