
रांची : झारखंड सरकार स्कूलों के कक्षा 1 से ऊपर के कक्षाओं को खोलने पर विचार कर रही है. इसको लेकर कोरोना के केस की समीक्षा की जा रही है. इसको लेकर लगातार विभागीय समीक्षा की जा रही है और एक प्रस्ताव स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता को भेजा गया है. इसको लेकर अभी समीक्षा की जा रही है. त्योहारी मौसम के बीत जाने के बाद इस पर अहम फैसला लिया जा सकता है, जिसका इंतजार सबको है. दूसरी ओर, गुरुवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) का प्रतिनिधिमंडल नर्सरी से ऊपर के बच्चों का स्कूल खोलने की मांग को लेकर कैबिनेट की बैठक के पूर्व झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डा रामेश्वर उरांव से मुलाकात की. संभवत: शुक्रवार को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हो सकती है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने किया, जिसमे उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, रांची अध्यक्ष सुषमा केरकेट्टा, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिलाध्यक्ष रमन झा, संजय कुमार समेत शामिल थे.