Jharkhand school timing changed – झारखंड के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए टाइम टेबल में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगी क्लास

राशिफल

रांची : झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. यह नियम शनिवार यानी 1 अप्रैल से लागू होगा, जो अगले तीन महीने यानी जून तक लागू रहेगा. वहीं सरकारी स्कूलों में मॉर्निंग क्लासेंज सुबह 7 बजे से 1 बजे तक चलेगी. वहीं इससे पूर्व डे शिफ्त में सरकारी स्कूल की क्लास संचालित होती थी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक चलती थी. इसी में बदलाव करते हुए क्लास सुबह 7 बजे से संचलित होगी. (नीचे भी पढ़ें)

सरकारी शिक्षकों की हाजिरी 15 मिनट पूर्व-
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को सुबह 6.45 तक पहुंचना होगा. वहीं 7.15 तक प्रार्थना सभा का आयोजन होगी. इसके बाद पहली घंटी 7.25 से शुरू होगी. पहली दो घंटिया 45 मिनट की होगी. वहीं 5 मिनट का ब्रेक भी होगा. इसके बाद तीसरी से पांचवीं घंटी 40 मिनट की होगी. इसके बाद सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक टीफिन होगा. इसके बाद छठी घंटी 40 मिनट होने के बाद 5 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा. अंतिम यानी सातवीं घंटी 35 मिनट की होगी. इसके बाद बच्चों को खेलने के एक घंटे का समय दिया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

प्राइवेट स्कूलों में-
प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार ही क्लासेंज चलेगी. निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी प्राइवेट स्कूल एक से दो घंटे पूर्व ही खुलेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!