जमशेदपुर : झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार (17 दिसंबर 2020) से सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. निदेशालय की ओर से यह आदेश बुधवार को जारी किया गया. संबंधित पत्र में विद्यालयों के संचालन के संबंध में उल्लेख किया गया है, लेकिन छात्र-छात्राएं विद्यालय आयेंगे या नहीं इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम जारी निदेशालय के उक्त पत्र में 17 दिसंबर से विद्यालयों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि गत 7 जून को सरकारी विद्यालयों के कार्यालय संचालन के लिए कम से कम दो शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य संपादन कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन राज्य सरकार के फैसले के बाद उक्त निर्देश को रद्द करते हुए विद्यालय के संचालन के लिए सभी शिक्षकों की विद्यालय मं उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
दूसरी ओर प्राइवेट स्कूलों को भी बुधवार को सरकार की ओर से स्कूल खोलने संबंधी सर्कुलर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कोई सर्कुलर नहीं मिला. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों को प्रबंधकों की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से सर्कुलर मिलने के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाने व कक्षाओं के संचालन से संबंधित योजना तैयार की जायेगी. ताकि कितनी शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन किया जाये, एक शिफ्ट में कितने बच्चों को बुलाया जाये, उन्हें बैठाने की क्या व्यवस्था होगी, कोविड-19 से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर क्या-क्या सावधानियां बरतनी है, वगैरह. अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के बी चंद्रशेखर ने बताया कि सर्कुलर मिलने के बाद ही इन सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए क्लास संचालन की योजना तैयार की जायेगी. एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरना काल में भी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास समेत अन्य कामकाज निरंतर चलते रहे हैं. अत: स्कूलों में विंटर वेकेशन देने पर भी विचार किया जा रहा है.