
जमशेदपुरः मानगो के जेपी स्कूल में एक दिवसीय शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल के जेपी दुबे रहे. उन्होनें विद्यालय के शिक्षकों को महामारी में आनलाइन कक्षा आयोजित करने के लिए प्रशिक्षण दिया था उसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उन्होंने कक्षा 6 से लेकर 10वीं के विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचने पर चर्चा की. साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता को कैसे बढ़ाए जाए पर विस्तृत से चर्चा किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशीला टोपपो ने दिया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.