रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 637 सहायक अभियंताओं (एई) की नियुक्ति के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 1281 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. अभ्यर्थी जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते है. चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 मई से 15 जून तक लिया जाएगा. वहीं कागजी जांच 29 मई से शुरू होगी. गौरतलब है कि सहायक अभियंताओं में 542 सिविल इंजीनियर व 95 मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति होनी है. जिसके बाद अक्टूबर 2019 से आवेदन मांगे गए थे. जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की गयी थी. इसके पश्चात मुख्य परीक्षा 22 से 24 अक्टूबर 2021 के बीच ली गयी थी.