
जमशेदपुरः झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा कल यानी रविवार को होगी. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें 43250 परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान है. प्रशासन की ओर से परीक्षा कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई इंतजाम किये गये है. परीक्षा पूरे कोविड गाइडलाइन के तहत संचलित करवाया जाएगा. इस दौरान अगर कोई परीक्षार्थी सर्दी या खांसी से ग्रसित है तो उन छात्रों के लिए एक विशेष कक्ष बनाया गया है, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित न रह जाए. इसे सूचारू रूप से संचलित करने के लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को अलग से दिशा-निर्देश जारी किया है. शहर में परीक्षार्थियों को देखते हुए सभी केंद्रों पर कार्यवायी की गई है. गौरतलब है कि जेपीएससी की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह दस बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को आधा घंटा पहले प्रवेश करना होगा. परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स तथा अन्य सामाग्री ले जाने पर पाबंदी है.