
शार्प भारत डेस्क : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) के एसएमओ, एमओ और अन्य की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गयी है. जेआरएचएमएस की अधिसूचना अनुसार 339 पदों पर रिक्तियां है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जेआरएचएमएस की आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. 339 पदों में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 254 पद, रेडियोलॉजिस्ट के 23 पद, रुधिर विज्ञानी के 1 पद तथा चिकित्सा अधिकारी के 61 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
विशेष चिकित्सा अधिकारी के लिए एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा के साथ स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर एमबीबीएस डिग्री का होना अनिवार्य है.
रेडियोलॉजिस्ट के लिए एमबीबीएस डिग्री के साथ रेडियोलॉजी या समकक्ष में किसी भी एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
रुधिर विज्ञान या समकक्ष में किसी भी एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा के साथ हीमोटोलॉजिस्ट एमबीबीएस डिग्री होना चाहिए.
चिकित्सा अधिकारी के लिए एमबीबीएस डिग्री का होना अनिवार्य है.
ऐसे करे आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
फिर होम पेज पर, नवीनतम समाचार स्क्रॉलिंग पर जाएं.
चुने हुए रिक्तियों पर क्लिक करें, आवश्यक जानकारी साझा करें.
फिर पीडीएफ फाइल लिंक पर क्लिक कर आगे के सेव करके रखे.