karim city college – करीम सिटी कॉलेज की वीमेंस सेल का कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता आयोजित, छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, गुरुवार को विजेता होंगे पुरस्कृत

राशिफल

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के वीमेंस सेल द्वारा कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता
का समापन पुरस्कार समारोह के साथ गुरुवार को होगा. बुधवार को प्रतियोगिता का दूसरे दिन कुकिंग विदाउट फायर -सैंडविच मेकिंग ऐंड सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इससे पूर्व मंगलवार को निबंध लेखन-रिमेंबरिंग महाश्वेता देवी, कॉमिक स्क्रिप्टिंग – साईबर क्राइम अगेंस्ट वीमेन और कविता लेखन – यादें प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

इस प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी विधार्थियों आमंत्रित थे. कार्यक्रम में करीब 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. वीमेंस सेल के विद्यार्थी प्रतिनिधियों द्वारा सुचारू रूप आयोजन निष्पादन किया गया. पूरा कार्यक्रम वीमेंस सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीम के देखरेख में संपन्न हुआ. गुरुवार के कार्यक्रम का शीर्षक ‘ओड टू स्ट्रेंथ’ है जिसमे महिला दिवस का आयोजन होगा. साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!