
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के मानगो कैम्पस में इंटरमीडिएट (सत्र 2021-2023) साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स की इंडक्शन मीटिंग सम्पन्न हुई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज़ एवं इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ एसके अनवर अली ने नए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्हें क्लास रूटीन, ऑनलाइन क्लास, अनुशासन एवं कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में एंकरिंग अंग्रेजी विभाग से दरखशॉ आफताब, हिंदी विभाग से तन्मय सिंह सोलांकी ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूटीन इंचार्ज सरफराज आलम, मोहम्मद फिरोज खान एवं महजबीन नाज़ सिद्दीकी, सभी शिक्षको, शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभायी।