स्टूडेंट जोनKarim-city-college-jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया व...
spot_img

Karim-city-college-jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया व दो प्राध्यापकों को दी गयी विदाई

राशिफल

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में शुक्रवार को एक भव्य विदाई समारोह हुआ, जिसमें विगत वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्राचार्य डॉ मोहम्मद ज़करिया के साथ-साथ दो प्राध्यापक डॉ अशरफ़ बिहारी तथा डॉ अनवर अली को भी विदाई दी गई. समारोह को लगभग सभी वरिष्ठ प्राध्यापक तथा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के प्रति अपने विचार और उनसे अपने व्यक्तिगत संबंधों की चर्चा की. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अनवर शहाब ने बताया कि डॉ मोहम्मद जकरिया की सेवा अवधि कॉलेज के लिए एक सवर्ण युग रही। वे एक सफल प्राचार्य और कुशल प्रशासक साबित हुए। डॉ अशरफ़ बिहारी एक शीतल स्वभाव के आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, उन्होंने हमेशा हम सबको अपना प्यार दिया. डॉक्टर अनवर अली के संबंध में उन्होंने कहा कि वे योग्य शिक्षक होने के साथ-साथ एक सफल एनएसएस ऑफिसर के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे. इस अवसर पर कॉलेज, कॉलेज शिक्षक संघ तथा कॉलेज कर्मचारी संघ की तरफ से उन्हें पुष्प गुच्छ के रूप में अपनी श्रद्धा तथा उपहार से सम्मानित किया गया. अंत में तीनों सेवानिवृत्त होने वाले प्राध्यापकों ने सभा को संबोधित किया. डॉक्टर मोहम्मद ज़करिया ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं जमशेदपुर आया था तो यहां मेरा कोई नहीं था, परंतु आज यह प्रतीत होता है कि पूरा शहर मेरा है. (नीचे भी पढ़ें)

डॉ ज़करिया को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद करीम्स ट्रस्ट ने अपना सचिव बना लिया है. अतः उनके लिए यह सभा विदाई के साथ-साथ सचिव के रूप में स्वागत समारोह भी थी. यही कारण था कि सभा में उदासी के साथ-साथ एक उत्साह भी देखा गया. सभा की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज़ ने की. संचालन मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रभारी डॉ नेहा तिवारी ने किया। डॉ मोहम्मद मोइज़ अशरफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!