स्टूडेंट जोनKarim-city-college-jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज मे स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन,...
spot_img

Karim-city-college-jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज मे स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन, शिक्षकों से मिला मार्गदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में गुरुवार को स्नातकोत्तर के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें स्नातकोत्तर के पांच विषय उर्दू, गणित, रसायन शास्त्र, मनोविज्ञान तथा कॉमर्स के नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। सभा का संचालन मनोविज्ञान के प्राध्यापक डॉ जकी अखतर ने किया. कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष प्रो सीमा जबी, डॉ मो मोईज अशरफ, डॉ खुर्शीद अनवर, डॉ फिरोज इब्राहिमी तथा डॉ आफताब आलम अंसारी के अलावा डॉ इंद्रसेन सिंह ने अपने विचार रखे व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपनी बात रखी और सभी प्राध्यापकों का परिचय कराया। प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि स्नातकोत्तर शिक्षा का उच्चतम शिखर है। बेशक वे छात्र सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने किसी भी विषय को लेकर इस शिखर को छुआ। परंतु पूर्णत: सफलता तो उसी को प्राप्त होती है जिसने अधिकतम ज्ञान समेट कर अपार योग्यता प्राप्त की। कॉलेज के शिक्षक योग्य हैं और हर समय विद्यार्थियों की सहायता के लिए उपलब्ध हैं। प्राचार्य डॉ रेयाज ने आशा जतायी कि इस सत्र के विद्यार्थी भी पिछले विद्यार्थियों की तरह गर्व करने का अवसर देंगे। समारोह के समापन पर डॉ जाकिर अख्तर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!