
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में स्नातक सत्र (2022-2026) के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 5 नवंबर 2022 को इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया है. यह समारोह महाविद्यालय के सभागार में कला तथा विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 12:30 बजे से तथा कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए दोपहर 3:30 बजे से आरंभ होगा. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे. (नीचे भी पढ़ें)

इस संदर्भ में बात करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बताया कि इस बार की इंडक्शन मीटिंग का महत्व कुछ विशेष है, क्योंकि इस साल नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है. यह पाठ्यक्रम पिछले पाठ्यक्रमों से बिल्कुल अलग है. अतः उसे समझने और समझाने की विशेष आवश्यकता है. समारोह में विद्यार्थियों का अपने शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों से परिचय कराया जाएगा. कॉलेज के नियम-नियमावली तथा उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा कक्षा संचालन की समय सारणी (रूटीन) से अवगत कराने के साथ ही परिचय पत् (आई कार्ड) का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक डॉ यहिया इब्राहीम ने बताया कि इस समारोह की तैयारी विशेष रूप से की जा रही है.