जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज की वीमेंस सेल के 18 सदस्यीय टीम ने बुधवार को आशीर्वाद वृद्धाश्रम, बाराद्वारी का दौरा किया। इस दौरान टीम ने आश्रम के लोगों को फल, बिस्किट और खेल सामाग्री भेंट की। वहीं वीमेंस सेल के सदस्यों ने उनके बीच कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की। उनके बीच कुछ पोस्टर बनाकर उन्हें सौंपा। (नीचे भी पढ़ें)
वीमेंस सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीम ने बताया कि यह भ्रमण वीमेंस सेल के सोशल रिस्पांसिबिलिटी एंड एक्सटेंशन प्रोजेस्ट का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि इस टीम में तीन प्रोफेसर और 15 स्टूडेंट्स शामिल थे। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों को बुजुर्गों के अनुभव से रू-ब-रू कराना था। साथ ही जीवन के इस चक्र का अनुभव करना था। इस भ्रमण में मुख्य रूप से वीमेंस सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीम के अलावा डॉ फरजान अंजुम, डॉ वसुंधरा रॉय और विद्यार्थी शामिल थे।