जमशेदपुर : एक जुलाई को हर वर्ष डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. वर्तमान में कोविड 19 के जिस दौर से दुनिया गुजर रही है, उसमें सबकी पूरी उम्मीद डॉक्टरों पर ही टिकी है. करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गुरुवार को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में एक वेबिनार का आयोजन किया. वेबिनार का थीम “कोविड के थर्ड वेव से सुरक्षा” रहा. इस वेबिनार मे टाटा मोटर्स के रेसिडेंन्ट फिजिशियन डॉ ईशान जैदी मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को कोविड से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी. साथ ही बताया कि वे खुद किस तरह दो बार कोविड को मात दे चुके हैं. उनके शब्दों में कहें तो “प्रिवेंशन इज़ द ऑनलि क्योर”. इसके अलावा 15 मिनट तक सवाल-जवाब का सत्र चला, जिसमें की डॉ. जैदी ने छात्रों की वैक्सीनेसन से जुड़ी दुविधाएं मिटायी. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ आलेय अली एवं सैयद साजिद परवेज भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की मेजबानी एनएसएस स्वयं सेवक बिशाखा कुमारी ने की तथा तकनीकी कार्यभार निखिल कामती ने संभाला.
Karim-City-College-Jamshedpur : डॉक्टर्स डे पर करीम सिटी कॉलेज में वेबिनार आयोजित, कोविड के थर्ड वेव से सुरक्षा पर हुई चर्चा
[metaslider id=15963 cssclass=””]