
Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गुरुवार को एनएसएस डे समारोहपूर्वक मनाया गया। इस कार्यक्रम में आईजी अवार्ड से सम्मानित एवं कॉलेज के ही पूर्व छात्र रहे रिन्कू कुमार को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रिंकू कुमार ने अपने तजुर्बे साझा किये एवं अन्य स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ के कुशल नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें सौरव पाल, नन्दिनी सिंह, युवराज अनुभव, शहंशाह खान ने अपनी सुरीली आवाज से सबको मोहित किया। वहीं सेजल, सलोनी, दरख्शा, शारदा ने अपने नृत्य का प्रदर्शन किया एवं राहुल सिंह, प्रत्युष पाठक, प्रत्युष सिंह, अभिषेक द्वारा बेहद ही खूबसूरती से कविता पाठ किया गया।

बिशाका कुमारी एवं साकेत सिन्हा द्वारा भाषण दिया गया एवं राज, सुशीला, सलोनी, शारदा, गोपाल, शिवानी, स्वीटी द्वारा नाटकीय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मे जमशेदपुर में प्रसिद्ध हो रहे करीम सिटी कॉलेज के छात्र द्वारा बनाये गए यूट्यूब वीडियो जन्नत जमशेदपुर के सिंगर अभिषेक प्रसाद ने विशेष प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में फिजिकल डिस्टंसिंग एवं मास्क का सख्ती से पालन हुआ एवं केवल 20 एनएसएस स्वयं सेवकों को कार्यक्रम में मौजूद रहने की अनुमति दी गई। लगभग 30 स्वयंसेवक गूगल मीट ऐप के द्वारा कार्यक्रम से जुड़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने। कॉलेज के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ एसके अनवर अली भी गूगल मीट ऐप द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे कार्यक्रम की तारीफ की। कार्यक्रम का समापन सैयद साजिद परवेज़ के धन्यवाद ज्ञापन एवं एनएसएस कलैप व गान के साथ हुआ। मंच संचालन सुदीप्ता साव ने किया।