Kolhan-University-Academic-Council-Meeting : कोल्हान विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल का निर्णय-सात अंगीभूत कॉलेजों में खुलेगा झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर, पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा एक महीने के लिए टली, पूजा की छुट्टी के दौरान घंटी आधारित शिक्षकों द्वारा ली गयी कक्षाएं अनुचित ठहरायी गयीं, सप्ताह में छह दिन चलेंगी कक्षाएं, और क्या-क्या हुआ निर्णय-पढ़ें

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सात अंगीभूत कॉलेजों में झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर खुलेगा. इसमें जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, टाटा कॉलेज चाईबासा और महिला कॉलेज चाईबासा शामिल है. इसके अलावा जमशेदपुर के जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में भी स्टडी सेंटर खोलने … Kolhan-University-Academic-Council-Meeting : कोल्हान विश्वविद्यालय एकेडमिक काउंसिल का निर्णय-सात अंगीभूत कॉलेजों में खुलेगा झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर, पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा एक महीने के लिए टली, पूजा की छुट्टी के दौरान घंटी आधारित शिक्षकों द्वारा ली गयी कक्षाएं अनुचित ठहरायी गयीं, सप्ताह में छह दिन चलेंगी कक्षाएं, और क्या-क्या हुआ निर्णय-पढ़ें को पढ़ना जारी रखें