
जमशेदपुर : कोलहान विश्वविद्यालय (केयू) ने सत्र 2021-24 के स्नातक बीए, बीएससी एवं बीकॉम पार्ट वन में एडमिशन के लिए विशेष अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार नामांकन के लिए केवल वैसे विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में चांसलर पोर्टल पर आवेदन किया था. अधिसूचना के अनुसार जो विद्यार्थी पूर्व में चांसलर पोर्टल पर नामांकन के लिए आवेदन कर चुके थे अथवा जिनके आनर्स पेपर, कोर पेपर या स्ट्रीम चेंज में किसी भी तरह की एलिजिबिलिटी गलत होने व उस विषय में रिक्त सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण नामांकन महाविद्यालय स्तर पर रुका हुआ है, वैसे विद्यार्थी नामांकन के लिए 25 से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. नामांकन की तिथि 07 से 13 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है. वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी को दूसरे विषय में नामांकन लेने से पहले पता करना होगा कि उक्त विषय में सीट रिक्त है या नहीं. सीट होने के पश्चात ही नामांकन कराना होगा.