

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इस मामले को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने कई बार कुलपति से शिकायत की पर अब तक इस मामले में किसी तरह की पहल नहीं की गई है. इसी मामले को लेकर आगामी 17 मार्च को छात्र संघ के द्वारा अंदोलन की तैयारी की जा रही है. अंदोलन की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखित रुप से दे दी गई है. इसी बीच मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़ ,पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा, टाटा कॉलेज छात्र संघ के सचिव पिपुन बारिक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनजीत हांसदा, पप्पू बारिक, वीरू गागराई, नीलम कलुडिंया, कोयल पूर्ति, समीरा लागुरी, किट्टी केराई, सोनल कुमारी, ज्योति कुमारी समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संघ की ओर से बताया गया है कि बीते दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने अपनी मांगो को लेकर कुलपति को एक पत्र सौंपा था. एक माह बीत जाने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.
