Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय से रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ एसएन सिंह का तबादला होने के बाद उन्हें बुधवार को ही विश्वविद्यालय से विरमित कर दिया गया. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमन को कार्यकारी रजिस्ट्रार के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. नए रजिस्ट्रार के योगदान करने तक डॉ रमन रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी संभालते हुए कामकाज संभालेंगे. बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई. उल्लेखनीय है कि राजभवन ने डॉ एसएन सिंह पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया है. उन्हें स्थानांतरित कर नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में पदस्थापित किया गया है. जानकारी के अनुसार नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को स्थानांतरित कर कोल्हान विश्वविद्यालय में पदस्थापित किया गया है. उनके यहां योगदान करने तक डॉ रमन रजिस्ट्रार का कामकाज संभालेंगे. सूत्र बताते हैं कि विश्वविद्यालय के कामकाज में ढिलाई, गुटबाजी को हवा देने, अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी करने आदि के समेत कई आरापों पर संज्ञान लेते हुए डॉ एसएन सिंह का यहां से तबादला किया गया है.