
जमशेदपुर : कोल्हान प्रमंडलीय मुख्यालय चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में तीन पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. विज्ञापन के अनुसार विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स को-ऑर्डिनेटर व जन सूचना पदाधिकारी, विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स इंचार्ज तथा आईक्यूएसी इंचार्ज की नियुक्ति की जानी है. इन तीनों ही पदों पर आंतरिक नियुक्ति की जानी है. यानी इन पदों के लिए वे शिक्षक ही आवेदन कर सकते हैं जो विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में स्थायी रूप से सेवारत हैं अथवा विश्वविद्यालय के अधीनस्थ अंगीभूत कॉलेजों में पदस्थापित हैं. विज्ञापन के संबंध में सभी पीजी विभाग के हेड, सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को सूचना दे दी गयी है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी इंट्रांस टेस्ट के लिए आवेदन 21 अक्टूबर से
कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रांस टेस्ट की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है. आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा साक्षात्कार के तौर पर होगी. इसकी संभावित तिथि 27 नवंबर है.