
- विश्वविद्यालय की 76वीं सिंडिकेट मीटिंग में लिया गया निर्णय, विभिन्न कमेटियों की पिछली बैठकों में लिये गये निर्णयों का अनुमोदन
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की 76वीं बैठक हुई. बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में हुई. इसमें हाल के दिनों में आयोजित विभिन्न कमेटियों की बैठक में लिये गये निर्णयों व प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए अनुमोदन किया गया. वहीं पिछले कुछ वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव पर भी निर्णय लिया गया. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणि ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के प्रकोप की वजह से छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जा सका था. वहीं इसके लिए राज्य के मानव संसाधन विभाग को पत्र लिखा गया था. विभाग की अनुमति मिलने के बाद सिंडिकेट की बैठक में विचार-विमर्श करते हुए छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. स्नातकोत्तर (पीजी) की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होगी. चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही होगा. (नीचे भी पढ़ें)
15 नवंबर तक पीजी एडमिशन के बाद इलेक्ट्रोल रोल बनाने की प्रक्रिया
विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार मंगलवार को स्नातक छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. इसके बाद अगले गुरुवार से पीजी एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खुलने की संभावना है. आगामी 4 नवंबर तक चांसलर पोर्टल पर एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी. उसके बाद वेरीफिकेशन व एडमिशन आरंभ होगा. इस तरह 15 नवंबर के बाद छात्र संघ चुनाव के लिए इलेक्ट्रोल रोल बनाने की प्रक्रिया आरंभ होगी और नवंबर के अंत तक छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. इस तरह कुल मिला कर आगामी दिसंबर या जनवरी तक छात्र संघ चुनाव संपन्न करा लिये जाने की संभावना है.

सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि
बैठक में नव नियुक्त सात शिक्षकों की सेवा संपुष्टि की गयी. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की मांगों पर विचार करते हुए पूजा के दौरान दी जाने वाली राशि का लाभ देने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि यह राशि लोन के तौर पर दी जायेगी, जिसे उन्हें छह किस्तों में चुकाना होगा. बैठक में परचेज कमेटी, बिल्डिंग कमेटी, एफिलिएशन कमेटी समेत अन्य कमेटियों की पिछले बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुमोदन किया गया तथा प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, वित्त सलाहकार, वित्त पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यू, सीसीडीसी, एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज व जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य समेत सभी सिंडिकेट सदस्य एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.